अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- चौखुटिया, संवाददाता। समस्याओं का निदान नहीं होने पर गेवाड़ विकास समिति ने मंगलवार को बैठक कर विरोध जताया। दस विभिन्न घोषणाओं पर कार्य नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। 23 अक्तूबर से आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया। मंगलवार को लोनिवि भवन में हुई बैठक में सदस्यों ने समस्याओं का अब तक निदान नहीं होने पर जमकर नारेबाजी की। कहा कि चैत्राष्टमी व मासी सोमनाथ मेले में सीएम की ओर से मासी अस्पताल के उच्चीकरण, सीएचसी चौखुटिया में 50 बैड उपलब्ध कराने, डिजिटल एक्स-रे, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, महाविद्यालय को बीएससी, बीकॉम व पीजी का दर्जा, विजयनगर स्वीठौ से रामगंगा नदी में मोटर पुल बनाने, अगनेरी मंदिर स्थल के दोनों और रामगंगा के किनारो में सुरक्षा दीवारें, सड़कों के निर्माण आदि दस घोषणाएं की गई थी, लेकिन लंबा समय गुजरने के बाद ए...