बिजनौर, अगस्त 9 -- काकोरी कांड के नायकों ने पैजनियां में जहां अज्ञातवास काटा, वहां 20वीं सदी के अंतिम दशक में 'क्रांति स्मारक तो बन गया, लेकिन उसके बाद से उपेक्षा का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। 2022 में अमृत महोत्सव के दौरान शासन की ओर से यहां सभागार, ऑडिटोरियम व संग्रहालय बनाने की घोषणा हुई। तत्कालीन डीएम व जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्वयं भी इसकी घोषणा की, लेकिन एक बाउंड्रीवाल से आगे बात न बढ़ सकी। काकोरी कांड स्मृति दिवस पर हम बात कर रहे हैं पैजनिया स्थित उस 'क्रांति स्मारक की, जहां कभी एक कच्चे मकान में काकोरी कांड के नायकों ठाकुर रोशन सिंह, अशफाकउल्लाह के अलावा अवनीकांत मुकर्जी (बंगाल), अप्पाराव (महाराष्ट्र) व चुन्नी लाल (पंजाब) सरीखे क्रांतिकारियों ने अज्ञातवास किया था। शिवचरण सिंह के जीवित रहने के दौरान ही उनके नाती वरिष्ठ साहित्य...