नई दिल्ली, मार्च 11 -- -अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में हो सकता है छात्र संघ चुनाव - जेएनयू प्रशासन ने जारी किया छात्र संघ चुनाव को लेकर सर्कुलर -छात्र संगठनों ने कहा यह छात्रों के संघर्ष की जीत नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव 2024-25 को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, चुनाव अकादमिक सत्र शुरू होने के 6 से 8 सप्ताह के भीतर आयोजित किए जाएंगे। चूंकि पीएचडी सत्र की शुरुआत 3 मार्च 2025 से मानी जा रही है, इसलिए अनुमान है कि छात्र संघ चुनाव अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में संपन्न होंगे। जेएनयू प्रशासन द्वारा सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि चुनावों का आयोजन लागू कानूनों और दिशा-निर्देशों के तहत किया जाएगा। साथ ही, छात्रों से अपील की गई...