दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिल्ली के वसंत कुंज थाने में अलग-अलग मामलों से जुड़े 680 से ज्यादा जरूरी दस्तावेज गायब हो गए हैं। पिछले हफ्ते पुलिस स्टेशन के मालखाना (जब्त सामान रखने की जगह), रिकॉर्ड रूम और हथियार रूम के ऑडिट में दिल्ली पुलिस को यह बात पता चली। इस जांच के नतीजों के आधार पर, एक इंस्पेक्टर-स्तर के अधिकारी को मामले की जांच करने को कहा गया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने पहले ही सभी संबंधित जांच अधिकारियों (investigating officers) को गुम हुई रिपोर्टों को ढूंढने के लिए सूचित कर दिया है। मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि ये फाइलें कुछ समय से गायब थीं और एक इंस्पेक्टर की शिकायत पर शुक्रवार को एफ़आईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में लिखा है, "सरकारी काम के उद्देश्य से, यह प्रस्तुत किया जाता है कि पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड की ...