गुमला, जून 12 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित बुधवार को घोर नक्सल प्रभावित चैनपुर प्रखंड स्थित तिलवारीपाठ गांव पहुंचीं और वहां की विकास योजनाओं का जायजा लिया। जिला मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर स्थित यह गांव विलुप्तप्राय आदिम जनजातीय समुदाय का बसेरा है। जहां आज भी बिजली,पानी,सड़क और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि तिलवारीपाठ गांव में बिजली के खंभे और तार तो 12 वर्ष पूर्व ही लगा दिए गए थे, लेकिन केवल दो दिन बिजली आई और तब से गांव अंधेरे में है। पीने के पानी की स्थिति भी बदतर है। जल जीवन मिशन के तहत गांव में दो जलमीनार लगाए गए थे,लेकिन वे पिछले दो वर्षों से खराब पड़े हैं। ग्रामीणों को एक किमी दूर से पानी लाना पड़ता है। स्थिति की गंभीरता को द...