सोनभद्र, सितम्बर 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। घोरावल ब्लाक के तेन्दुहार लाली गांव में मंगलवार को प्रदेश का पहले चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट लगाया गया। जिलाधिकारी बीएन सिंह और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया। वहीं विलुप्त हो रहे चिरौंजी के उत्थान के लिए एकीकृत बागवानी मिशन के तहत कार्यशाला हुई। कार्यशाला में डीएम बीएन सिंह कहा कि चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना तेन्दुहार गांव में हो जाने से किसानों को चिरौंजी के गुठली का उचित मूल्य प्राप्त होगा। बिचैलियों की भूमिका कम होगी। उन्होंने कहा कि इस चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट संचालन के लिए ग्राम के स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध करा दी जायेगी। समूह द्वारा इस यूनिट का संचालन कर अपने आय में वृद्धि की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला उद्यान अधिकारी द्वारा चिरौंजी ...