सोनभद्र, सितम्बर 2 -- घोरावल। छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घोरावल नगर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका। जिला संयोजक ललितेश मिश्र ने कहा कि छात्रों की जायज़ मांगों को दबाने का हर प्रयास यह साबित करता है कि भ्रष्टाचार को बचाने के लिए विश्वविद्यालय एवं पुलिस प्रशासन किस हद तक जा सकती है। नगर मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा में लूट नहीं चलेगी। छात्रों पर दमन स्वीकार नहीं होगा। भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा। शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे निर्दोष छात्रों पर पुलिस ने लाठी चलाया जोकि संविधान एवं लोकतंत्र की हत्या है। इस मौके पर घोरावल नगर मंत्री रणजीत सिंह पटेल, सह मंत्री धीरज उमर, अनमोल केसरी, अभय मौर्य, सुधांशु सिंह, राघवेंद्र पाल, राजन विश्वकर्मा,...