चंदौली, अगस्त 29 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद रामगढ़ स्थित अघोराचार्य संत शिरोमणि बाबा कीनाराम छठी शुक्रवार को धूमधाम से मठ में मनायी गयी। सबसे पहले सुबह श्रद्धालुओं ने बाबा कीनाराम का श्रृंगार कर उनका जलाभिषेक किया। इसके बाद हवन पूजन कर आरती उतारी गई। कीनाराम महोत्सव को आगे बढ़ाने वाले लोकनाथ पीजी कालेज के संस्थापक प्रबंधक धनञ्जय सिंह के नेतृव में छठी समारोह का आयोजन किया गया। पीठाधिश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देश पर प्रातः काल सुबह बाबा कीनाराम की आरती के बाद. प्रातः 8:00 बजे हवन पूजन, अखंड धूनी और बाबा कीनाराम जी के समाधि का पूजन अर्चन किया गया। श्रद्धालुओं और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने पूजन अर्चन किया। इस दौरान धनंजय सिंह ने कहाकि अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी सामाजिक समरसता के मूर्त ...