संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थानान्तर्गत घोरांग में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने भारी पुलिस बल के साथ कच्ची कारोवारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गांव में कच्ची कारोबारियों के बीच भगदड़ मच गई। पुलिस ने दौड़ाकर दो अवैध कारोबारियों को तैयार कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। भारी पैमाने पर अर्धनिर्मित शराब भी बरामद हुई है जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट करा दिया। धनघटा थाना क्षेत्र के घोरांग गांव में भारी पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार दशकों से संचालित होता चला आ रहा है। गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष कच्ची शराब के उत्पादन और बिक्री में लिप्त होकर इसे ही अपने-अपने जीविकोपार्जन का साधन बना लिए हैं। गांव में कच्ची कारोवार के संचालित होने की शिकायत लगातार पुलिस अधिकारियों को मिल ...