सिद्धार्थ, फरवरी 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम । बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र के सेमरहवा गांव के टोला टीसम में घोरही नाले पर बने पुल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है पुल के नीचे फर्श न बने होने से पुल के बीच में बने दो पिलर लटक रहे हैं। इससे जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन कर रहे हैं। लोगों ने पुल को अतिशीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की है। टीसम के ग्रामीण गयासुद्दीन, हरिश्चंद्र यादव, रिंकू मौर्य, सुरेश, कृष्ण कुमार, सफी मो., लक्ष्मण गौतम आदि का कहना है कि इस पुल से सेमरहवा, गुलरी, महादेव, बगही सहित दर्जनों गांवों के लोग आवागमन करते हैं। पुल का निर्माण 97 लाख रुपये की लागत से हुआ था किंतु पुल के नीचे फर्श न बनने से बीच के दो पिलर लटक रहे हैं। इससे लोगों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार के अधूरे निर्माण कार्य की शिकायत हम लोगों ने जिल...