देवघर, सितम्बर 12 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा गांव में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की है। कनीय विद्युत अभियंता राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान एक वाणिज्यिक परिसर में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया। विद्युत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई दिनांक 10 सितंबर को दोपहर लगभग 4:40 बजे की गई। मेमो संख्या 275/एपीटी दिनांक 04/09/2025 के निर्देश पर यह अभियान मोहनपुर शाखा क्षेत्र में चलाया गया था। छापेमारी टीम में कनीय अभियंता आर पी चौधरी के साथ उपेंद्र कुमार, गौतम प्रताप सिंह, सुनील कुमार यादव और पवन कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। इस दौरान गांव के कैलाश मंडल, पिता स्व. महावीर मंडल के वाणिज्यिक परिसर क...