देवघर, जुलाई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। फूड सेफ्टी विभाग की एक टीम जब घोरमारा पेड़ा बाजार में जांच के लिए शनिवार को पहुंची, तो स्थानीय दुकानदारों ने विरोध जताते हुए टीम को जांच करने से रोक दिया और मौके से वापस भेज दिया। टीम द्वारा एक दुकान से पेड़ा का सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू करते ही हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी के अनुसार फूड सेफ्टी टीम बाजार के एक पेड़ा दुकान में जांच के लिए पहुंची थी। टीम ने जैसे ही दुकान से पेड़ा का सैंपल लेना शुरू किया, दुकानदार ने तुरंत अन्य दुकानदारों को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही आसपास के लगभग दर्जनभर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं और मौके पर पहुंचकर फूड सेफ्टी टीम का विरोध शुरू कर दिया। दुकानदारों का कहना था कि सड़क बाईपास बनने के बाद से बाजार में ग्राहकों की आवाजाही बेहद कम हो गई है और...