देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरमारा के पास अज्ञात वाहन चालक द्वारा बाइक में धक्का मारने के कारण बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दुमका जिला के नोनीहाट थाना अंतर्गत छापातरी गांव निवासी 23 वर्षीय प्रेम कुमार केवट के रूप में की गई है। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को होते ही सूचना एम्बुलेंस सेवा को दी गयी। मौके पर कुछ ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वहां थोड़ी देर उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर नानी, ममेरा भाई सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कह अंतिम संस्कार के लिए शव अपने साथ ले गए। सोनारायठाढ़ी थाना के जोकी गांव निवासी मृतक की नानी मेमियन देवी ने बताया कि कुछ दिनों पहले म...