नैनीताल, मार्च 7 -- मुक्तेश्वर। आईवीआरआई मुक्तेश्वर में शुक्रवार को घोड़ों के स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यशाला हुई। जिसमें आईवीआरआई के वैज्ञानिकों समेत ब्रूक इंडिया, आईटीबीपी, रिमाउंट वेटनरी कॉर्प्स, उत्तराखंड पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और आईवीआरआई के पीजी छात्र समेत 42 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन संयुक्त निदेशक डॉ. वाईपीएस मलिक ने किया। कर्नल जयविंदर (यूबी क्षेत्र, बरेली) और डॉ. एसके सिंह, संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) आईवीआरआई ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जेएस धर्मधीरण (सेवानिवृत्त ने घोड़ों के स्वास्थ्य और प्रबंधन में ब्रूक इंडिया के योगदान पर जानकारी दी। तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कर्नल जयविंदर ने की। यहां डॉ. दिनेश गुप्ता, आईटीबीपी देहरादून के डिप्टी कमांडेंट डॉ. मोहनसुंदरम, सकेंड इन चीफ आईटीबीपी डॉ. म...