बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। कार्तिक पूर्णिमा पर लगे नखासा में बुधवार को घोड़ों की दौड़ आकर्षण का केंद्र बनी। रेस में चौबारी के महादेव घोड़े ने जीत दर्ज की। वहीं चौबारी का ही तूफान, बिशारतगंज का बादल व अलीगंज का बादशाह घोड़ा टॉप-पांच में शामिल रहा। बुधवार को कुल 110 से अधिक घोड़े जबकि अभी तक कुल 260 से अधिक घोड़ों की बिक्री हुई। इसमें सबसे महंगा एक लाख रुपये का घोड़ा बिका। चौबारी मेले में लगे नखासा में बुधवार को एक करोड़ का मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा नील आकर्षण का केंद्र बना। इसे देखने को लोग दूर-दूराज से पहुंचे। घोड़े के मालिक मोहम्मद मोहसीन ने बताया कि खरीदार अब तक 75 लाख रुपये तक की बोली इसकी लगा चुके हैं। वहीं आदमी की आवाज और बोल के अनुसार अपनी चाल को धीमी व तेज करने वाला घोड़ा राजा ने भी लोगों को आकर्षित किया। इसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई...