लखनऊ, जुलाई 8 -- हरदोई रोड पर रहीमाबाद के जिन्दौर में सोमवार की देर रात सड़क पर अचानक आए घोड़े से टकराकर बाइक पलट गई। इससे बाइक सवार डॉक्टर की मौत हो गई। वहीं, बेटा घायल हो गया। हादसे के समय उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। टक्कर से घोड़े की भी मौत हो गई। रहीमाबाद के तेरवा निवासी डॉ. नवल किशोर (52) लोधई में अपना क्लीनिक चलाते थे। रात में नवल किशोर बेटे करन के साथ बाइक से गढ़ी जिंदौर स्थित ढाबे पर खाना खाने गए थे। देर रात ढाबे से निकलकर हरदोई रोड पर कुछ दूर आगे बढ़े ही थे तभी सामने अचानक एक घोड़ा आ गया। जब तक वह ब्रेक मारते, बाइक घोड़े से टकराकर पलट गई। नवल और बेटा करन उछलकर सड़क पर बाइक समेत गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हादसा देख अफरातफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे। घायल पिता-पुत्र...