नई दिल्ली, जुलाई 14 -- कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों के बीच जोर-आजमाइश का दौर जारी है। डीके शिवकुमार के समर्थक विधायकों का कहना है कि अब समय एकदम सही है, जब उनके नेता को ही मुख्यमंत्री का पद दिया जाए। मांड्या के विधायक रवि कुमार गौड़ा ने भी अब यह मसला उठा दिया है और उनका कहना है कि डीके शिवकुमार को अब और इंतजार नहीं कराया जा सकता। उनसे पहले विधायक इकबाल हुसैन तो 100 MLA के समर्थन का भी दावा कर चुके हैं। उन्होंने यह बात तब कही थी, जब हाईकमान को मामला संभालने के लिए रणदीप सुरजेवाला को भेजना पड़ा था। यही नहीं बीते सप्ताह डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया खुद दिल्ली आए थे। कहा जाता है कि उनकी अलग-अलग ही सही, लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। तब से कर्नाटक में सत्ता का नाटक और बढ़ने की चर्चाएं तेज हैं...