संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नगर पंचायत मगहर के काजीपुर जोकहिया वार्ड नंबर 01, इस्लाम नगर में घोड़ा की लीद फेंकने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दंपती समेत चार लोगों की पिटाई कर दी। पीड़ित शब्बीर अहमद पुत्र अजीमुल्लाह निवासी काजीपुर जोकहिया वार्ड नंबर 01, इस्लाम नगर का आरोप है कि उसके मकान के समाने फकरुद्दीन, राजू, बदरुद्दीन, गुड़िया एवं अन्य परिवार के लोग किराए पर रहते हैं। यह सभी गोरखपुर जिले के निवासी है। यह घोड़ा व गाय पाले हैं। जिसका गोबर और लीद उसके घर के सामने फेंकते हैं। आरोप है कि 11 जून 2025 की रात में 10 बजे उसने लीद फेंकने को लेकर मना किया तो उक्त चारों लोग उसे गाली गुप्ता देते हुए लाठी और डंडे से मारने-पीटने लगे। उसे मार खाता देख उसकी पत्नी साबरा बानो व नाती समीर आया तो उसे भी उक्त लोग बहुत बुरी तरह से मारे...