भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शुक्रवार से सावन की शुरूआत हो रही है। श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं और कांवरियों की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। कांवरिया पथ पर घुड़सवारों से गश्ती कराई जाएगी। इसके अलावा वहां बाइक से भी पुलिस की गश्ती होगी। एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज नदी घाट के साथ ही कांवरिया पथ पर भी कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...