लखनऊ, मार्च 2 -- - श्री श्याम ज्योत मंडल ने धूमधाम से निकाली सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा लखनऊ, संवाददाता। तिलक नगर के महाराजा अग्रसेन पार्क से श्री श्याम सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा रविवार को धूमधाम से निकली। यात्रा में घोड़ा, ऊंट, बग्घी पर सवार भगवान स्वरूप बालक-बालिकाएं और राजस्थानी पगड़ी पहने श्याम भक्त रास्ते भर खाटू श्याम के जयकारे लगाते रहे। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से 42वें श्री श्याम निशानोत्सव का समापन श्री श्याम सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा निकालकर हुआ। शोभायात्रा में सबसे आगे प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणेश स्वरूप हाथी इठलाते हुए चल रहे थे। ऊंटों पर सैनिक, घोड़ों पर शिवजी, महाराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई एवं महान सपूतों के विविध रूपों से सजे हुए युवक-युवतियां सवार थे। शोभायात्रा के बीच में बग्घी वाले रथ पर राम-लक्ष्मण-सीता, शंकर-पार्वती, गणेश-कार्...