मेरठ, मई 12 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सरस्वतीलोक के पास स्कूटी सवार 38 वर्षीय मनीष की घोड़ी पर जा रहे युवक से टक्कर हो गई। स्कूटी सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घोड़ी पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सरस्वती लोक निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनीष पुत्र भगत सिंह रविवार रात स्कूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में ही घोड़ी पर सवार युवक की स्कूटी से टक्कर हो गई। घोड़ी ने अगली दोनों टांगें मनीष के सीने पर दे मारीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई। परिवार के लोग भी पहुंच गए लेकिन तब तक मनीष दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...