बक्सर, अगस्त 28 -- सिमरी। तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के ठगनी के डेरा गांव से घोड़ी और उसका बच्चा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के मनोज यादव ने थाना में लिखित तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने नरहीं गांव निवासी बड़क राय एवं ठगनी के डेरा गांव निवासी प्रभु यादव, गोपाल यादव व मनु यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घोड़ी चोरी होने की सूचना मिली है। प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...