बिजनौर, जुलाई 5 -- हल्दौर। खारी गांव के खेल मैदान में घास चर रही घोड़ी की ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस के अनुसार हल्दौर के गांव खारी के यामीन पुत्र अब्दुल शकूर की घोड़ी शनिवार को मंगल बाजार के खेल मैदान में घास चार रही थी। इस दौरान घोड़ी की वहां रखे ट्रांसफार्मर में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यामीन के परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और बिजनौर-नहटौर मार्ग जाम कर दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजे दिलाने की मांग की। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि घोड़ी का पोस्टमार्टम कराया ...