देवरिया, दिसम्बर 30 -- तरकुलवा। थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर से बारह रोज पूर्व हुए घोड़ा चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। कंचनपुर गांव के रहने वाले जयप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 17 दिसंबर की रात करीब 11 बजे घर से उनका घोड़ा चोरी हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने वाले पवन पटेल और रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मथुराछापर गांव निवासी रवि यादव के ऊपर घोड़ा चोरी करने का संदेह जताया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...