पीलीभीत, मई 7 -- मैगलगंज हाईवे सोमवार की रात घोड़ा की टक्कर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी आने पर चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। सोमवार की रात मैगलगंज हाईवे पर बलरामपुर पुलिस चौकी के करीब एक युवक के पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच के बाद एंबुलेंस से उसको सीएचसी भिजवाया। सीएचसी आने पर चेकअप के बाद चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। युवक की शिनाख्त के प्रयास भी शुरु कर दिए गए। मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर कुछ लोग सीएचसी पहुंचे और शिनाख्त का प्रयास करने लगे। मृतक की शिनाख्त सूरज पुत्र करनपाल के रूप में की गई। जो कि गांव कढैया कनपारा का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...