जमशेदपुर, मई 20 -- गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा न्यू रोड पर सोमवार शाम सड़क हादसे में 22 वर्षीय सुमित कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त आदित्य कुमार ठाकुर और आदित्य कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद सुमित को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, आदित्य ठाकुर और आदित्य सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की खबर मिलते ही सुमित की बहन अस्पताल पहुंची, जहां वह बेहोश हो गई। सुमित जुगसलाई की एक कंपनी में काम करता था, जबकि आदित्य ठाकुर और आदित्य सिंह सरजामदा के निधिर टोला के निवासी हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। आदित्य ठाकुर ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा दी है। बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे सभी आदित्य ठाकुर ने बताया कि सोमवार को आदित्य सिंह का ...