जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत में 15वें वित्त आयोग मद से जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष कुमार की अनुसंशा से आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. परितोष ने कहा कि स्थानीय नागरिक सड़क पर नाली का पानी बहने से परेशान थे। जनता की समस्या को देखते हुए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। शिलान्यास के मौके पर झामुमो के वरीय नेता विक्टर सोरेन, राजू राणा, सुनील गोराई, रणजीत गोराई, जयराम महतो, शिबू दत्ता, शिवानी महतो, रजत कुमार, विक्रम भाई सहित बस्तीवासी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...