जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा स्थित अपना आंगन सोसाइटी के गेट पर सोमवार को बाइक सवार युवक ने ऑटो सवार रिटायर शिक्षिका रीता दत्ता से पर्स छीन लिए। पर्स में 55 हजार रुपये थे, जो बेटे की डायलिसिस के वह बैंक से निकालकर ले जा रही थीं। घटना के बाद ऑटो चालक ने पैदल ही बाइक सवार का पीछा किया, लेकिन वह तेजी से फरार हो गया। पीड़िता रीता दत्ता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामले की जानकारी दी। रीता ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ सोसाइटी में रहती हैं। सुबह 11 बजे वह टेल्को स्थित बैंक ऑफ इंडिया गई थीं और खाते से 50 हजार रुपये निकाले। फिर घर लौटते समय प्रज्ञा केंद्र में थोड़ी देर रुकीं, लेकिन भीड़ होने के कारण ऑटो में बैठकर घर आने लगीं। जैसे ही ऑटो सोसाइटी के गेट पर पहुंची, पीछे से बाइक सवार युवक आया और पर्स छीनकर फरार हो ...