मैनपुरी, जुलाई 4 -- बेवर-किशनी मार्ग पर शुक्रवार को तड़के तीन बजे के करीब कार घोड़ाबग्गी से टकरा गई। टक्कर से घोड़ाबग्गी के परखच्चे उड़ गए। कार सवार पांच घायलों को पुलिस ने सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां एक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम सैफई निवासी 33 वर्षीय रिंकू पुत्र छत्रपाल शाक्य अपने साथी कन्नौज जनपद के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम दीनपुर प्रेमपुर निवासी पंकज पुत्र नन्हे मौर्य के साथ मारुति वैन से किशनी से बेवर जा रहे थे। कार में तीन अन्य लोग भी थे। शुक्रवार की सुबह तीन बजे के करीब पॉलिटेक्निक कॉलेज किशनी के निकट एक घोड़ाबग्गी से कार की टक्कर हो गई। जिससे कार सवार रिंकू पुत्र छत्रपाल और उसके चार अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची ...