चाईबासा, अक्टूबर 1 -- मझगांव। मझगांव प्रखंड की घोड़ाबंधा पंचायत मुखिया विवेकानंद पूर्ति ने मंगलवार को अपने पंचायत क्षेत्र के हेसेलबेरल गांव से दो बच्चियों कांदरी पिंगुवा व प्रतिमा पूर्ति को गर्ल्स आरबीसी चिटिमिटी तांतनगर में दाखिला कराया। पंचायत मुखिया ने कहा कि अपने पंचायत को आदर्श और चाइल्ड लेबर फ्रिजोन बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। हमारे पंचायत क्षेत्र का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए मुहिम चलाई जा रही है। वर्तमान समय में जितने भी शिक्षा से वंचित बच्चे हैं उन्हें विद्यालय तक पहुंच बनाई गई है और ड्रॉप आउट बच्चों को एस्पायर संस्था के आरबीसी में रखकर लर्निंग गैप को पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है। अभी पंचायत से 17 बच्ची और तीन बच्चे को आरबीसी भेजी गई है। लर्निंग गैप पूर्ण करने के बाद आगामी नामांकन सत्र में इन सभी बच्चो...