नैनीताल, मई 16 -- भवाली, संवाददाता। घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर के समीप स्थित एक बंद दुकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी जानकारी दुकानदार को दी। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को भी बुलाया गया। आग पर काबू पाने तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। लोगों के मुताबिक घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदर के समीप प्रदीप लाल साह की दुकान है। जिसमें मंदिर की मूर्तियां और अन्य सामान रखा था। दुकान से शुक्रवार सुबह अचानक धुआं उठने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। देखते ही देखते आग अचानक पूरी दुकान में फैल गई। आधे घंटे में दुकान में सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक प्रदीप लाल शाह ने बताया कि आग लगने से करीब 35 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। फायर ...