गिरडीह, नवम्बर 10 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड के घोड़थम्बा में मां भवानी चैम्पियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन तारानाखो युवा समिति की ओर से किया गया है, जिसका उद्घाटन मुकाबला सुभान क्लब कुबरी और मकडीहा इलेवन के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि घोड़थम्बा ओपी प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल, डीपीएस स्कूल के निदेशक अनिल कुमार सहदीप धिमरे, समिति के अध्यक्ष उमाशंकर राय, लोकेश चौधरी एवं रवि चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर ओपी प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट आज देश का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है और इसमें ग्रामीण युवाओं के लिए भी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि "ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं ह...