गिरडीह, नवम्बर 5 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के भीखी निवासी एवं झारखंड एकता समाज हैदराबाद के महासचिव राजू यादव छठ पर्व के अवसर पर अपने पैतृक गांव आने के उपरांत सोमवार को घोड़थम्बा ओपी पहुंचे। यहां उन्होंने थाना प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल सहित पूरे पुलिस बल के बेहतर कार्य से प्रभावित होकर उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर महासचिव राजू यादव ने कहा कि झारखंड एकता समाज लंबे समय से प्रवासी श्रमिकों के हितों में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि समाज का उद्देश्य प्रवासी झारखंडवासियों को एक सूत्र में बांधना है, ताकि सभी एक परिवार की तरह जुड़े रहें। राजू यादव ने कहा कि विगत वर्षों की तुलना में संगठन की सदस्य संख्या में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे संगठन और भी मजबूत हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि समाज के कार्यों को साफ-सुथर...