गिरडीह, मई 31 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के गुंडरी ग्राम से होकर घोड़थम्बा को जानेवाली सड़क पर बहते गंदा पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इसके समाधान को लेकर ग्रामीणों ने कई बार पदाधिकारियों से आग्रह किया है बावजूद प्रशासन मौन है। वहीं पानी बहाने के मामले में आए दिन पानी बहाने वाले लोग से ग्रामीणों का तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी रहती है। मामला घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय गुंडरी स्कूल के पास का है। घोड़थम्बा से बलहरा बायपास करीब तीस फीट चौड़े रोड पर बसे गुंडरी गांव में रोड किनारे बसे लोगों द्वारा पहले सड़क का अतिक्रमण किया गया और अब उसमें घरों का गंदा पानी भी बहाया जा रहा है। चितमाटांड़, रतनपुर, टोकोटांड़, धनवारियाडीह, बदडीहा समेत दर्जनों गांवों के लोगों की एक मात्र यह सड़क है। जिससे होकर ग्रामीण घोड़थम्...