गिरडीह, नवम्बर 17 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के उपनगरी कहे जाने वाले घोड़थम्बा में मां भवानी चैम्पियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के 21वें संस्करण के अंतिम दिन रविवार को घोड़थम्बा स्थित डीपीएस ग्राउंड में फाइनल मैच धनवार के सुभान क्लब कुबरी बनाम तिसरी के गुमगी के बीच खेला गया। जहां रोमांचक मैच में गुमगी की टीम ने चार रनों से मात देकर मां भवानी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुमगी की टीम ने चार विकेट खोकर 12 ओभर में 112 रन का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुभान टीम ने लगातार विकेट पतन का सामना करते हुए अंतिम गेंद तक संघर्ष किया परंतु गुमगी के खिलाड़ी विश्वजीत कुमार की घातक गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाए और अंतिम बॉल पर चार रन नहीं बना सकी। इस प्रकार गुमगी टीम ने रोमांचक ...