सिद्धार्थ, अप्रैल 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले में लिप्त लोगों तक जांच की आंच पहुंचने लगी है। पीसीएफ के तत्कालीन जिम्मेदारों ने धान-गेहूं परचेज खाते से जिनको भी गलत भुगतान किया है उनमें से 65 लोगों की पूरी कुंडली मिल चुकी है। इनमें से 50 से अधिक लोगों को नोटिस भेजा गया है। दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच में पता चला है कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने गेहूं व धान परचेज खातों से लगभग 200 व्यक्तियों सहित आदर्श उपभोक्ता समिति, क्रय-विक्रय समिति, राइस मिलर्स एवं अन्य फर्मों को गलत भुगतान किया है। जांच टीम ने बैंकों को नोटिस भेज कर गलत भुगतान पाने वालों की सूची देकर उनकी पूरी डिटेल मांगी है। बैंकों से अब तक 65...