रामपुर, जुलाई 9 -- सीएंडडीएस के चर्चित घोटाले में आरोपी बनाए गए पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां की जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी है। इसे अजहर अहमद खां को बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। मालूम हो कि अजहर सपा नेता आजम खां के बेहद करीबी माने जाते हैं और आजम से जुड़े एक केस में ही वह बिजनौर की जेल में बंद हैं। सपा सरकार में तालाबों के संरक्षण एवं सुंदरीकरण परियोजना के तहत नगर पालिका ने जमीन का चयन पालिका क्षेत्र की सीमा से बाहर कर दिया था। तालाब के सुंदरीकरण को हरी झंडी दे दी थी। वर्ष 2016 में इस परियोजना पर 7.96 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति शासन की ओर से प्राप्त हुई थी। शासन ने तीन करोड़ रुपये पालिका को जारी भी कर दिए थे। मामला जनवरी 2019 में उस वक्त पकड़ में आया, जब नोडल अधिकारी ने इस तालाब के सुंदरीकरण का जायजा लिया था। जांच टीम ...