नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- PNB share price: मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी की खबर इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में 14,000 करोड़ रुपये के कर्ज 'धोखाधड़ी' मामले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध के बाद बेल्जियम में हिरासत में लिया गया है। इस बीच, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बता दें कि चोकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ भारतीय बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटाले में से एक में मुख्य आरोपी है। इसे उन्होंने कुछ भ्रष्ट PNB कर्मचारियों की मदद से अंजाम दिया था। साल 2018 की शुरुआत में सामने आए इस घोटाले ने न केवल देश को झकझोर दिया, बल्कि PNB के शेयरधारकों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी थीं। उस समय सिर्फ पांच महीनों में अपने शेयर लगभग 50% टूट गया था ...