अल्मोड़ा, सितम्बर 14 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित जार्ज एवरेस्ट एस्टेट घोटाले के विरोध में गांधी चौक पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि पर्यटन विभाग की ओर से मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए घोटाले की जांच की मांग उठाई। यहां नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, नगरपालिका अध्यक्ष अरुण रावत, महिला ज़िलाध्यक्ष गीता पवार, नेहा माहरा, कुलदीप कुमार, कमलेश बोरा,पंकज जोशी, गोपाल सिंह देव, सभासद सुंदर कुवार्बी, विवि माहरा, विनीत चौरसिया, विजय तिवारी, नवीन बोरा, हर्षित किरौला आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...