देहरादून, जून 3 -- शासन में एक लॉबी का आईएएस अफसरों को लेकर था सॉफ्ट कॉर्नर सीएम पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के चलते बैकफुट पर आए पैरोकार देहरादून, मुख्य संवाददाता। हरिद्वार नगर निगम जमीन घोटाले से जुड़े आरोपियों को बचाने के भी कम प्रयास नहीं हुए। शासन में एक लॉबी का जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद से ही आईएएस अफसरों को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर था। इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी की सख्त के चलते पैरोकारों को बैकफुट पर आना पड़ा। सचिव रणवीर सिंह चौहान ने 29 मई को अपनी रिपोर्ट सचिव शहरी विकास को सौंप दी थी। जांच रिपोर्ट को लेकर ही पूरे शासन में खलबली मच गई थी। मजबूत जांच रिपोर्ट के चलते ही साफ हो गया था कि इस मामले में सख्त कार्रवाई तय है। ऐसे में आईएएस अफसरों को निलंबन की कार्रवाई से बचाने की जोरदार पैरोकारी शुरू हुई। चार्जशीट के साथ ही शासन में अ...