मधेपुरा, दिसम्बर 17 -- चौसा, निज संवाददाता। करीब 77 साल पूर्व तत्कालीन स्वतंत्रता सेनानी और स्थानीय बुद्धिजीवियों के अथक प्रयास से चौसा मुख्यालय में स्थापित की गई गांधी पुस्तकालय की व्यवस्था पर इन दिनों कई सवाल उठ रहे हैं। पुस्तकालय संचालन में की जा रही गड़बड़ी को लेकर सदस्यों ने ही प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाया है। पिछले करीब 6-7 वर्ष पूर्व नये सिरे से प्रबंध समिति की गठन किए जाने के बाद आज तक ना तो आय और व्यय को सार्वजनिक किया गया और ना ही किसी भी तरह की बैठक बुलाई जा सकी है। जिसके कारण प्रबंध समिति के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। सदस्यों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार, सदस्य अनिल पोद्दार, मृत्यंजय कुमार...