शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री सुबोध कुमार मिश्रा ने जल एवं शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से शारदा नहर खंड विभाग की शिकायत की। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा है कि शारदा नहर खंड के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से खंड में ठेकेदारी चल रही है। मिलीभगत से विभागीय कर्मचारी परिवार के सदस्यों के नाम से ठेकेदारी कर रहे हैं। आरोप लगाया है कि तमाम माइनरों द्वारा नाम मात्र की सफाई कराई गई है। घोटाले की गोपनीय जांच कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...