चित्रकूट, नवम्बर 28 -- कोषागार से 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43 करोड़ 13 लाख का गबन करने वाले घोटालेबाजों के शातिरपन में एसआईटी उलझकर रह गई है। मूल पत्रावलियों को खंगालने के दौरान गायब मिल रहे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की वजह से एसआईटी को अब खातों में हुए अनियमित भुगतान का मिलान करने में भी दिक्कतें आ रही है। एसआईटी पिछले एक सप्ताह से कोषागार में नामजद चिन्हित पेंशनरों की मूल पत्रावलियों को खंगाल रही है। सूत्रों की मानें तो अब तक करीब 45 मूल पत्रावलियां खंगाली जा चुकी है। इनमें अनियमित भुगतान संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज व मृतक पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र गायब मिल रहे है। एसआईटी मूल पत्रावली से होने वाले भुगतान का मिलान पेंशनरों के बैंक स्टेटमेंट से करने के प्रयास में जुटी है। ताकि यह पता चल जाए कि कब और कितना भुगतान किस पेंशनर...