मुजफ्फर नगर, मई 22 -- गुरुवार को भ्रष्टाचार के विरोध में किसान मजूदर संगठन की कलक्ट्रेट में महापंचायत हुई है। इस महापंचायत में किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर जमकर गरजे हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों से कहा कि पावर कारपोरेशन समेत अन्य विभागों में हुआ घोटाला खोलना पडेगा, वरना जनपद छोड़ना पड़ेगा। महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह ने संकल्प लिया है कि जब तक घोटाला नहीं खुलेगा और दोषी जेल नहीं जाएगे मैं अन्न का एक भी दाना ग्रहण नहीं करूंगा। भ्रष्टाचार के विरोध और दोषी अधिकारियों को जेल भेजने की मांग को लेकर पूरण सिंह कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। जनपद में जर्जर तार और पोल आदि बदलने के नाम पर पावर कारपोरेशन के अधिकारी और एल एण्ड टी कंपनी के द्वारा बड़ा घोटाला किया गया ...