भागलपुर, मई 4 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। घोघा थानाक्षेत्र के कुशाहा गांव के पास फोरलेन पर शुक्रवार की रात बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार से लूट की वारदात को अंजाम दिया। कहलगांव एनटीपीसी से काम कर लौट रहे ताड़र गांव के संविदा कर्मी ब्रजेश राजहंस से हथियार के बल पीटकर उसकी बाइक और मोबाइल की लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने घोघा थाना में लिखित आवेदन देते कहा है कि कुशाहा गांव के पास फोरलेन सड़क पर एक बाइक के पास तीन युवक खड़े थे। एक हेमलेट पहने हुए था और दो व्यक्ति मुंह में गमछा बांधे हुए थे। एक व्यक्ति ने हाथ देकर रोका। रुकने के साथ ही दूसरे व्यक्ति ने कनपटी पर हथियार सटा दिया। बाइक से उतार दिया और मारपीट करते सड़क के नीचे लेकर चले गए। मोबाइल छीन लिया। बाइक और मोबाइल लेकर बदमाश एकचारी की ओर निकल गये। बृजेश राजहंस स्थानीय नेत्री प्रिया कुमारी के पति ह...