भागलपुर, जनवरी 16 -- घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसाहा गांव के पास फोरलेन पर गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कुसाहा गांव निवासी अमरनाथ मंडल उर्फ मनोज मंडल (45), पिता प्रेम सागर मंडल के रूप में की गई है। अमरनाथ मंडल कहलगांव स्थित एक निजी क्लीनिक में कार्यरत थे। गुरुवार की शाम ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। कुसाहा गांव के पास फोरलेन पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में फोरलेन पर पहुंच गए और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने मौके पर खड़े एक ट्रक और हाईवा के शीशे तोड़ दिए। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर घोघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नि...