भागलपुर, अक्टूबर 17 -- घोघा बाजार निवासी गोपाल उपाध्याय के घर दिनदहाड़े हुई डाका कांड का घोघा थाना की पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ कल्याण आंनद ने बताया कि घोघा बाजार के गोपाल उपाध्याय के घर पांच अक्टूबर की सुबह छह बजे तीन बदमाशों ने जबरदस्ती घर में घुसकर उनकी पत्नी क्रांति देवी को बंधक बनाकर नगद और आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना को लेकर क्रांति देवी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एवं विभिन्न स्थलों की सीसीटीवी फुटेज की जांच प्रारंभ कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने सबौर थाना क्षेत्र के बासुकी मंडल, ललन कुमार और पवन शर्मा की पहचान की। जिसमें बासुकी मंडल, ललन कुमार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मोबाइल सीडीआर एवं कन्फेशन से तीन ...