भागलपुर, जनवरी 17 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि घोघा थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव के पास में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर शुक्रवार शाम 7:30 बजे हुए हादसे में मृत अमरनाथ उर्फ मनोज मंडल का शव परिजनों के विरोध के कारण 13 घंटे तक घटनास्थल पर पड़ा रहा। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर निर्माण कंपनी और वाहनों की आवाजाही रोक दी। पुलिस को रात भर मशक्कत के बाद शनिवार सुबह 8:30 बजे शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही । प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने दो ट्रकों में तोड़फोड़ की और चालकों से मारपीट की, जिससे चालक जान बचाकर फरार हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और देर शाम दाह संस्कार किया गया। घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अब तक परिजनों के द्वारा मामला दर्ज नहीं...