बलिया, अगस्त 10 -- रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भाखर निवासी मुकेश गोंड का 17 वर्षीय बेटा आशीष रविवार को कोलनाला में घोघा पकड़ते समय डूबकर से मौत हो गयी। बताया जाता है कि वह घर से खाना खाने के बाद जलाशय पर आ गया तथा जलीय जीव घोघा को पकड़ने के लिए पानी में उतरा। पैर फिसल जाने के कारण वह जलकुभी युक्त जलाशय के गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोगों ने उसे पानी से निकाल कर सीएचसी रेवती पर पहुंचाया जहां के डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनो की सूचना पर रेवती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...