छपरा, अगस्त 17 -- मशरक , एक संवाददाता।मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली कुंवर टोला निवासी बच्चा सिंह डीलर का पोता दिवाकर कुमार उर्फ दिव्यांश 13 वर्ष, पिता अमितेश सिंह अपने साथियों के साथ शनिवार के शाम जन्माष्टमी स्नान को घोघारी नदी में डुबकी लगाने गया जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। उसका शव घोघारी नदी से रविवार को मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार व सीओ सुमंत कुमार की मौजूदगी में मछुआरों के सहयोग से खोजकर निकाला गया । बहरौली घोघारी नदी घाट पर शोकाकुल परिजनों के साथ सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस ने रोते-बिलखते परिजनों को दिलासा दिला कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा। दिव्यांश उच्च माध्यमिक विद्यालय दुमदुमा में कक्षा 9 वी का छात्र था। एक भाई व एक बहन दोनों में छोटा था। परिजनों के अनुसार गांव के चार बच्...